मंत्रायणा योग स्टूडियो द्वारा राजस्थान की पहली अंतरराष्ट्रीय योग यात्रा का आयोजन

जोधपुर। उम्मेद हेरिटेज स्थित मंत्रायणा योग स्टूडियो द्वारा राजस्थान की पहली अंतरराष्ट्रीय योग यात्रा का आयोजन बुद्ध भगवान की जन्मस्थली नेपाल में करवाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रायणा स्टूडियो के योगार्थियो ने योग अभ्यास और योग पिरामिड बना कर किया ।
यह राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय योग रिट्रीट करवायी जा रही है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर । योगाचार्य दीप और हिलर नीति द्वारा पूरा इवेंट आयोजित करवाया जा रहा है
7 दिवसीय भारत नेपाल योग यात्रा नेपाल के अलग अलग शहरों में मनायी जा रही है जिसमे नगरकोट, काठमांडू, चितवन नेशनल पार्क, पोखरा और लुम्बिनी शहर शामिल है ।
इस 7 दिवसीय योग बुटकैम्प में योगार्थी “लेवल टेन लाइफ “ पर काम करेंगे । यह लेवल टेन लाइफ योग, स्पिरिचुअल हीलिंग, हिप्नो ब्रेथवर्क, साउंड हीलिंग, जर्नलिंग और हाइक के माध्यम से संपादित करेंगे ।
साथ ही 21 जून जो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है वह महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली में मनाया जाएगा जहां सभी योगार्थी योग के साथ योग पिरामिड के फार्मेशन बनायेंगे ।
नेपाल १२ योगार्थी संतोष राठौड़, मधु राठौड़, सीमा मोगड़ा, सुनीता डागा, सूरजकांता डागा, लक्ष्मी भाटी, शैला काला, रेखा गांधी, सरोजा, शांतामा, नीरा चौहान, संध्या भूतड़ा मौजूद हैं ।