विधायक शोभा चौहान ने किया खारिया नीव व मेव शिविरों का निरीक्षण, बेटी जन्मोत्सव में भी लिया भाग

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
खरिया नींव (सोजत)। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत सोजत उपखंड में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत खारिया नीव और मेव में आयोजित शिविरों का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने किया।

विधायक महोदया ने मेव में शिविर के दौरान आयोजित बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया और नवजात बेटियों के परिवारों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मेव और खारिया नीव के लाभान्वितों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

शिविर में उप प्रधान पंचायत समिति सोजत कन्हैयालाल ओझा, तहसीलदार श्री डॉ दिलीप सिंह , विकास अधिकारी श्री सुरेश कविया सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
