जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र अब व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

पाली । सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के अंतर्गत जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को व्हाइट हाउस के सामने निजी रेस्टोरेंट में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रजिस्ट्रार एवं उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग वेदप्रकाश चौधरी ने की। प्रशिक्षण में जिले के सभी शहरी निकायों के रजिस्ट्रार, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, पंचायत समिति के कार्मिक एवं स्वास्थ्य विभाग के उप रजिस्ट्रारों ने भाग लिया।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा पहचान पोर्टल पर नवीनतम अपडेट एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई तथा रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रारों को निर्देश प्रदान किए गए है। जिनमें जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र व्हाट्सऐप के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बिना नाम के भी जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है।

अभिभावक एक वर्ष की अवधि में बच्चे का नाम निःशुल्क जुड़वा सकते हैं। पंजीयन के समय माता-पिता या परिवार सदस्य का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी अवश्य दर्ज करें, जिससे प्रमाण पत्र स्वयं डाउनलोड किया जा सके। सभी प्रमाण पत्रों पर ई-साइन अथवा डिजिटल साइन अनिवार्य रूप से किया जाए। रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार द्वारा जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन हेतु पंजी (रजिस्टर) का नियमित संधारण किया जाए। जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज मूल नाम में संशोधन हेतु नागरिक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से गजट नोटिफिकेशन द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button