आलावास के गजेंद्र बोस का राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप में चयन, विद्यालय और गांव का नाम किया रोशन

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आलावास (पीईईओ रेन्दडी) के मेधावी छात्र गजेंद्र बोस पुत्र महेश बाबु बोस ने राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) में चयनित होकर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है।
गजेंद्र की इस उपलब्धि ने विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को और सशक्त किया है।पिछले वर्ष इसी विद्यालय के दो छात्रों — सुनील कुमार और अक्षय बोस — ने भी यह स्कॉलरशिप हासिल की थी। गजेंद्र ने अपनी मेहनत और लगन से इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चलाई जाती है।
इस योजना के तहत गजेंद्र को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे वह अपनी शिक्षा को और बेहतर बना सकेगा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर लाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “गजेंद्र की सफलता हमारे विद्यालय की शैक्षणिक परंपरा का हिस्सा है।
पिछले वर्ष सुनील कुमार और अक्षय बोस ने भी इसी स्कॉलरशिप में चयनित होकर हमें गौरवान्वित किया था। गजेंद्र की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।
“गजेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और निरंतर अभ्यास को दिया। स्थानीय समुदाय ने गजेंद्र को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफ़ीक़ ने भी गजेंद्र की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह सोजत ब्लॉक के लिए गर्व का विषय है।