उपखंड कार्यालय सोजत के कर्मचारी इरफान के पितृ शोक, श्रद्धांजलि सभा में कई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

सोजत । उपखंड कार्यालय सोजत में कार्यरत कर्मचारी इरफान खान के पिता फरीद खान (खांजी) का निधन पर उपखंड कार्यालय परिवार सहित अनेक समाजजन और रिश्तेदारों ने शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सोजत मांसीगाराम जांगिड, नायब तहसीलदार उमाराम , चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, भाजपा अ मंडल अध्यक्ष मो साजिद , पार्सषद गणपत बोराणा सहित कार्यालय स्टाफ के हरेंद्र साहू, भगवान सिंह, जगदीश, रघुवीर सिंह, राकेश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

परिवार की ओर से उनके पुत्र इरफान खान व इमरान खान

तथा परिजन मुस्लिम औकाफ कमेटी सदर इंसाफ खान,हाजी मोहम्मद रफीक, मोहम्मद रफीक सोलंकी, हफीज खान टेलर, हाजी मो बशीर, रफीक खान, अंसार खान, यूसुफ रज़ा खान, फारुक खान, आदम खान, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सलीम, जहूर अहमद, सलीम खान, जाकिर खान, सलमान, जहीर खान सहित अनेक समाजजन ने शोकसभा में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की कामना की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button