केन्द्रीय रेल मंत्री के पिताजी की शोक सभा में अनेक गणमान्यजन हुए शामिल

राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दी स्व. दाऊलाल वैष्णव को श्रद्धांजलि

जोधपुर।केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के पूज्य पिताश्री स्वर्गीय दाऊलाल वैष्णव की पुण्य स्मृति में आयोजित शोक सभा में देश के राजनीतिक और प्रशासनिक जगत की अनेक प्रमुख हस्तियों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

शोकसभा का आयोजन जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स में किया गया, जहां श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देशभर से जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं आम जनों का तांता लगा रहा।

वरिष्ठ नेताओं ने की उपस्थिति, व्यक्त की संवेदना

इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, खेल एवं युवा मामले मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री श्री के.के विश्नोई, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, सिविल लाइंस विधायक श्री गोपाल शर्मा, श्री सतीश पूनिया सहित अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।

सभी विशिष्ट अतिथियों ने स्व. दाऊलाल वैष्णव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा श्री अश्विनी वैष्णव एवं उनके परिजनों से भेंट कर गहन दुःख प्रकट किया।

शोक सभा में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, उद्योगपतियों, पत्रकारों एवं नागरिकों ने भी भाग लिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button