सोजत शहर में ब्रह्मलीन स्वामी श्री केवलराम जी की मूर्ति अनावरण एवं वार्षिक वर्षी महोत्सव का भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को आमंत्रण, सतंजन एवं मेघवाल समाज के प्रबुद्ध जन करेंगे शिरकत
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत। सोजत शहर में ब्रह्मलीन संत परम श्रद्धेय स्वामी श्री केवलराम जी महाराज की पुण्य स्मृति में उनकी मूर्ति का अनावरण एवं वार्षिक वर्षी महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।
इस पुनीत अवसर पर सतंजन एवं मेघवाल समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ मिलकर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को विशेष रूप से इस कार्यक्रम में पधारने हेतु सादर आमंत्रण दिया गया।
कार्यक्रम में असंख्यक दिव्य संत महात्मा, समाजसेवी, गणमान्य अतिथि एवं श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान करेगी।
यह आयोजन समस्त क्षेत्र के लिए एक आध्यात्मिक जागृति का अवसर होगा, जिससे समाज में भक्ति, एकता एवं सद्भाव का संदेश प्रसारित होगा।