बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, कलेक्टर मंत्री और एसपी जाट ने लिया शहर का जायजा दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
पाली । जिला कलेक्टर एल एन मंन्त्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने शहर में हुई बारिश के दौरान शहर का जायजा लिया और जलभराव व निकासी व्यवस्थाओ को देखा और सबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस बार प्रशासन व नगर निगम ने नालों की सफाई करवाई है और नई पुलियाओं का निर्माण भी किया गया जिससे पानी की निकासी सुचारु रूप से हो रही है।
जिले के क्षेत्रो का कलेक्टर एल.एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने जल भराव की संभावित जगहों पर जाकर निरीक्षण किया और जिन जगहों पर आंशिक रूप से पानी जमा था वहां त्वरित जल निकासी के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मुख्य रूप से नयागांव रोड, रजत विहार, सुंदर नगर, बोमादड़ा तिराया, पांचमौखा पुलिया, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, मंडियां रोड़ तथा न्यू प्रताप नगर पुनायता रोड स्थित शहर के मुख्य नालों की स्थिति का जायजा लिया।कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान कहीं भी पानी ज्यादा समय तक जमा न रहने पाए इसके लिए मौके पर संसाधन और कर्मचारी तत्पर रहें एवं जल भराव की स्थिति में जल्द से जल्द जल निकासी के अलर्ट रहें। वहीं एसपी चूनाराम जाट ने भी यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।