आइडिया अपलोड में जोधपुर देश में 33वें स्थान पर

सेवा भारती समाचार।

जोधपुर। इंसपायर अवार्ड मानक 2020 में जोधपुर ने आइडिया अपलोड में संपूर्ण भारत में 33वीं रैंक हासिल की है। जिले से 3925 से अधिक आइडिया अपलोड किए गए। संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने एक टीम के रूप में काम करते हुए विद्यालयों को प्रोत्साहित किया। नतीजन जोधपुर को देशभर में 33वीं रैंक हासिल हो सकी। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ भल्लूराम खीचड़ व शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान व शिक्षकों को आइडिया अपडेट करवाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया। शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार टीम जोधपुर के विक्रम गहलोत, मोहम्मद रफीक खान, डॉ. राजूराम चौधरी, शेर मोहम्मद, शशि चौधरी, रज्जाक बागवान, मिथिला चारण, अग्रसिंह, हनुमान चौधरी, नटवर नागल, दिलीप सिंह, प्रदीप जानी, मोहनलाल देवासी, दलाराम बोस, रामेश्वर लाल तलानिया, भैंरूसिंह सांदू, मोहनलाल देवासी, जेठाराम, शीला आसोपा, सौरभ शर्मा ,योगेश नाथ,अनिल सांखला, प्रिंस व्यास, केशर सिंह राजपुरोहित, कार्तिकेय, नरेंद्र शर्मा, विनोद आसेरी, जमाल, बाबूलाल व सुरेन्द्र सुथार ने अभियान में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button