कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश

सेवा भारती समाचार।

जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने अपने कक्ष में सहकारी उपभोक्ता भण्डार के अधिकारियों व फार्मासिस्टों के साथ जैरेरिक दवाईयों की अधिक से अधिक उपलब्धता व ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता की कम रेट पर जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने पर सार्थक चर्चा की व इसकी महत्ता समझाई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता की दवाईयां उपलब्ध करायी जावे। उन्होंने कहा कि इसीलिए सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के माध्यम से कम दर पर जैनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था संभाग के 72 उपभोक्ता भंण्डार की मेडिकल दुकानों पर की गई है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सहकारी उपभोक्ता भण्डार की दुकानों पर अधिक जैनरिक दवाईयों की उपलब्धता की व्यवस्था करे। लगभग 511 प्रकार की जैनेरिक दवाईयां के टेंडर किए गए हैं और सभी जगह कम से कम 400 दवाएं उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था रखे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि फार्मासिस्टो की महत्ती भूमिका रहती है व उनकों भी दवा के बारे में जानकारी हो, दवा के साइड इफेक्ट की भी जानकारी है। यह बात ग्राहकों को भी बताये। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट सभी के साथ नम्रता का व्यवहार रखे ताकि ग्राहर अधिक आयेंगे व इससे उसका मैसेज भी अच्छा जायेगा। फार्मासिस्ट अपनी विश्वसनीयता भी बनाये रखे। दूसरी दवाइयां दुकान पर नहीं रखे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी सहकारी दुकानों पर उपलब्ध दवाईयों व उनकी रेट लिस्ट अवश्य प्रदर्शित करे। उन्होंने कहा कि दवाईयों की सप्लाई के टेंडर हो गये है, ई टेंडर में दर वाजिब है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के विरुद्ध मंहगी ब्रांडेड दवा पर्ची लिखने वाले चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही होगी। ऐसे मामले ध्यान में लावे। उन्होंने कहा कि भण्डार जैनेरिक दवा ही देवे। फार्मासिस्ट प्रत्येक आने वाले ग्राहकों को संतुष्ट करे, उन्हें जैनेरिक दवाईयों की गुणवत्ता की पूरी जानकारी देवे। उन्हें बताये की ब्रांडेड मंहगी दवा व जैनेरिक दवाईयों की गुणवत्ता में कोई फर्क नहीं है। बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार धनसिंह देवल ने बताया कि संभाग में 72 सहकारी उपभोक्ता भण्डारी की दवा दुकानों पर जैनेरिक दवाईयों की ब्रिकी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि राज्य सरकार की मंशानुसार लोगों को कम दर पर दवाईयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में 17 लाख 63 हजार की जैनेरिक दवाईयों की ब्रिकी हुई जबकि अक्टूबर माह में 15 दिन में ही 17 लाख 50 हजार की जैनेरिक दवाईयों बिक चुकी है। लोगों का विश्वास भी जैनेरिक दवाईयों के प्रति बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भण्डार द्वारा 511 प्रकार की जैनेरिक दवाईयों उपलब्ध करवायी जा रही है। इसे ओर भी बढाने के प्रयास किए जा रहे है। बैठक में कई फार्मासिस्टों ने भी सुझाव दिए। बैठक में महाप्रबन्धक होलसेल भण्डार रामचरण मीणा, सैन्ट्रल स्टोर इंचार्ज कमल जोशी, सुपरवाईजर विक्रमसिंह राठौड़ अमिताभ शर्मा, फार्मासिस्ट प्रतापसिंह, मांगीलाल, मोहनसिंह राठौड़, सोहनसिंह, शेरसिंह, आरके सोनी, हनवंत कुमार, जीआर चौधरी, रामचन्द्र, हेमसिंह, दिनेश जागिड़ सहित अन्य फामासिस्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button