बाबा रामदेव मेले सेवा शिविर पर महापौर व संसद सदस्य ने किया अवलोकन

जोधपुर। पश्चिम राजस्थान का प्रख्यात बाबा रामदेव मेले में देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर सेवा शिविर पर महापौर व संसद सदस्य ने किया अवलोकन ।

हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के महामंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत ने अनुसार पश्चिम राजस्थान का प्रख्यात बाबा रामदेव मेले में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं जोधपुर एवं रामदेवरा दर्शनाथ आते है यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर 15 सितम्बर से सेवा शिविर प्रारम्भ किया गया था इस सेवा शिविर पर मण्डल अध्यक्ष महेश जाजडा संयोजक कैलाश जाजू के नेत्तव में निरन्तर सेवा कार्य जारी है प्रतिदिन दस से बारह हजार श्रद्धालुओं को टेबल कुर्सि पर बैठाकर सुबह 11 से रात्रि 11 बजे तक भोजन करवाया जाता है एवं शितल जल, मोबाईल चाजिग, प्राथमिक उपचार सहीत जिन यात्रियों की जेबे कट गई या पैसे गुम हो गये ऐसे कई यात्रियों को घर तक भेजने की व्यवस्था की गई इस सेवा शिविर पर जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती परिहार, व राज्य सभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत द्वारा सेवा शिविर पहुच कर अवलोकन किया व अपने हाथो से प्रसादी वितरण करते हुए आयोजन द्वारा स्वच्छता को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की । सेवा शिविर पर लख्मीचंद किसनानी, राकेश गौड, तुलसीदास वैष्णव, महेन्द्र सिंह तंवर, सोहन सैन, हनवन्तराज गाॅच्छा, लीला सैन, उगमकंवर, मांगीबाई गोस्वामी, महेश गहलोत, ताराचंद शर्मा, यतिन्द्र प्रजापत, डी.के. जोशी, सहीत कई कार्यकता दिन रात अपनी समर्पित सेवाए दे रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button