राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर द्वारा 10 जनवरी 2024 सायं 5 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय स्थित ऑडिटोरियम हॉल में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर के हाल में हुए चुनाव (2023-25) में नवनिर्वाचित हुए पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।

एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष रवि भंसाली व नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द पुरोहित द्वारा वरिष्ठ न्यायाधीश विजय बिश्नोई, न्यायाधीश अरूण भंसाली एवं न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष रवि भंसाली ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्याे का उल्लेख किया एवं इसके पश्चात् श्री भंसाली द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द पुरोहित को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर पदभार की औपचारिकताएं पूरी की गई। इसके पश्चात् मौजुदा पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्री रवि भंसाली एवं अन्य अतिथियों द्वारा एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित वर्ष-2022-23 की निर्देशिका (क्पतमबजवतल) का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रशासनिक न्यायाधीश विजय विश्नोई, न्यायाधीश अरूण भंसाली, न्यायाधीश पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश फरजन्द अली, न्यायाधीश श्रीमति नुपुर भाटी, न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित, न्यायाधीश अरूण मोंगा एवं न्यायाधीश राजेन्द्र प्रकाश सोनी भी मौजूद रहे एंव एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव मनीष टाक, उपाध्यक्ष मिस पिन्टु पारिक, सहसचिव ऋषि सोनी, कोषाध्यक्ष शुभम मोदी, पुस्तकालय सचिव चिराग खत्री, कार्यकारिणी सदस्यगण महिपाल बिश्नोई, खेतसिंह राजपुरोहित, खुश्बु व्यास बाली, दीपिका सोनी, गोपाल सान्दू, राहुल व्यास के अतिरिक्त कार्यक्रम में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य बलजिंदर सिंह संधू एव वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस खरलिया, आरके थानवी, जीआर पुनिया, जेएल पुरोहित, राजेश जोशी एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह, सुनील बेनीवाल, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया़ सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारी, एडवोकेट्स क्लर्कस आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button