क्राउड फंडिंग से बनी पहली राजस्थानी फिल्म ‘नमक’ रिलीज

हर इंसान के अंदर मौजूद खारेपन को प्रदर्शित करती है फिल्म

जोधपुर। हर इंसान के अंदर एक खारापन होता है और वह कभी ना कभी बाहर निकलकर सामने आ ही जाता है। नई राजस्थानी फिल्म नमक में इसी अहसास को प्रदर्शित किया गया है। यह कहना है फिल्म निर्देशक तनुज व्यास का।
पाली जिला निवासी तनुज व्यास ने अपनी नई फिल्म नमक के बारे में बताया कि यह फिल्म राजस्थानी में बनी ऐसी पहली फिल्म है जिसे आम सिनेमा प्रेमियों के सहयोग द्वारा बनाया गया है।

क्राउड फंडिंग से बनने वाली यह पहली राजस्थानी फिल्म है। फिल्म की कहानी के बारे में उन्होंने कहा कि ये उस नमक के बारे में है जो कम या ज्यादा लेकिन हम सबके अंदर कहीं ना कहीं जमा है और एक दिन वह जरूर दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि करीब दस लाख की लागत से बनी यह फिल्म स्टेज ऐप पर रिलीज की गई है। फिल्म के प्रमुख कलाकार नेमीचंद, पूजा जोशी, पंकज सिंह तंवर, रघुवंश, अफजल आदि है। फिल्म के निर्माता हेमेंत व धु्रव सांखला है। फिल्म में संगीत गौरव व प्रथम ने दिया है। करीब एक घंटा तीन मिनट की अवधि की इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर के साथ ही सांभर और नावां में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button