संत शिरोमणि पीपा महाराज की 701वीं जयंती महोत्सव 22 व 23 अप्रैल को

महोत्सव के दौरान रक्तदान शिविर सहित कई धार्मिक आयोजन कार्यक्रम होंगे, भव्य शोभायात्रा 23 को निकलेगी

जोधपुर। संत शिरोमणि पीपा महाराज की 701वी जयंती 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। पीपा जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम 22 अप्रैल से आयोजित किए जाएंगे। शोभायात्रा 23 अप्रैल को निकाली जाएगी।
श्री समस्त पीपी क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा तथा सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि 701वीं पीपा जयन्ती 23 अप्रैल को पूरे देश में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। पीपा जयंती पर जोधपुर में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जयंती महोत्सव के पहले दिन 22 अप्रैल को सुबह नौ बजे समाज के युवाओं द्वारा 16वां रक्तदान शिविर का आयोजन संयोजक दिलीप सोलंकी के सानिध्य में सुभाष चौक स्थित न्याति भवन में आयोजित होगा। शिविर में 151 से अधिक यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष भी 151 यूनिट रक्तदान हुआ था। इसी दिन शाम को विजय चौक स्थित पीपा महाराज के मंदिर में भजन संध्या व हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। इसके बाद 23 अप्रैल को सुबह शहर के सभी पीपाजी महाराज के मन्दिरों पर प्रातः पूजा अर्चना के साथ ही हवन किया जाएगा। समाज के लोग अपने अपने घरों में आराध्य देव की पूजा पाठ कर विश्व शांति की प्रार्थना करेंगे। इसके बाद करीब सवा दस बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी ने बताया कि विजेन्द्र गोयल की देखरेख में निकाली जाने वाली शाभायात्रा में पचास से अधिक झांकियां शामिल होंगी। इनमें संत पीपा महाराज की जीवनी से संबंधित झांकी के साथ ही मतदान का संदेश देती झांकी प्रमुख होगी। वहीं सनातन संस्कृति से ओतप्रोत धार्मिक व सामाजिक संदेशप्रद झांकियों का समावेश होगा। सूरसागर व विधानगर भवन से आने वाली झांकियां मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी। शोभायात्रा में 501 मातृशक्ति मंगल कलश लेकर अग्रिम पंक्ति में रहेगी। मुख्य शोभायात्रा विजय चौक मंदिर से सुबह नौ बजे पूजा अर्चना के बाद रवाना होगी जो अजय चौक, उम्मेद चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट, नई सडक़, मोहनपुरा पुलिया होते हुए रातानाडा स्थित न्याति भवन पहुंचेगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, उपाध्यक्ष सुखाराम गोयल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, उपसचिव जगदीश डेरिया, उप कोषाध्यक्ष छगन सिंह दहिया सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा घर घर जाकर समाज के लोगों को आमंत्रण पत्रिका देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दहिया, सुखाराम गोयल,पार्षद भीमराज राखेचा, पार्षद कब्बूलाल दैया, मोतीलाल राखेचा,श्री पीपा प्रकाश के संपादक नरेन्द्र चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button