विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी द्वारा गठित आपदा राहत समिति का नेतृत्व कर रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत ने आपदा राहत समिति के कार्यो का क्रियान्वय हेतु विधानसभावार कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों जिम्मेदारी सौंपी।भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि विधानसभा वार भाजपा आपदा राहत समिति में शहर विधानसभा से पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, पूर्व राजसीको चैयरमेर मेघराज लोहिया, प्रदेश गं्रथालय प्रकल्प प्रमुख राजेन्द्र बोराणा, पूर्व उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा, अतुल भंसाली, अशोक बाहेती, मुकेश लोढा, सुरेश जोशी, सूरसागर विधानसभा से विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, पूर्व महापौर घनश्याम औझा, डा. संगीता सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी, उपेन्द्र दवे, सोनिया रामचन्दानी, महेन्द्र मेघवाल, किशन लढ्ढा एवं सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व अध्यक्ष राज्य बीज निगम शम्भुसिंह खेतासर, पूर्व अध्यक्ष, जेडीए महेन्द्र राठौड़, राज्य सफाई आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चैहान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, घनश्याम डागा, मनोहरलाल परिहार, धनराज मकवाना, मो. रफीक बुन्दू, नीलम मुंदड़ा, करणीसिंह खींची सहित विधानसभावार मण्डल अध्यक्ष इस समिति के सदस्य होंगे और इस समिति के तर्ज पर बूथ स्तर पर भी समितियों का गठन किया जायेगा जिनके द्वारा क्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं सुझावों को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत को सौपेेगी जिनको प्रशासन से अवगत करवाकर उनका समाधान किया जायेगा। इस समिति द्वारा जारी किये गये हेल्प लाइन के जरिए आमजन एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं को आने वाली परेशानियों एवं उनको दूर करने के लिये प्राप्त सुझावों को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेंगी यानि दानदाताओं, सामाजिक संस्थाओं एवं प्रशासन के बीच की कड़ी का काम करेंगी ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को सफलतापूर्वक रोका जा सके। इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण हुए लोक डाउन के बावजूद भी कहीं ना कहीं कुछ इस किस्म से ढिलाई नजर आती है या फिर राशन का संकट पड़ता है, उसको प्रभावी तरीके से वंचित लोगों तक सफलतापूर्वक पहुचाने की कड़ी बनेगी।

  • सांसद डॉ. सिंघवी ने 95 लाख की राशि जारी की
    जोधपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने सांसद कोष से 95 लाख की राशि कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए जारी किए।
    सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि सुमेरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सांसद ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में वेंटिलेटर व अन्य सामग्री के लिए 50 लाख, राजकीय बांगड़ चिकित्सालय पाली में वेंटिलेटर व अन्य सामग्री के लिए 25 लाख व राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कोविड-19 बचाव के लिए चिकित्सा परीक्षण व अन्य उपकरण खरीद के लिए जारी किए है। डॉ. सिंघवी ने शुक्रवार को तीनों जिलो के जिला कलेक्टरों को राशि उपयोग के लिए पत्र लिखा है।
  • डोर टू डोर वैन व्यवस्था के प्रति लोगों में दिखा उत्साह
    जोधपुर। जिला प्रशासन द्वारा उपभोक्ताओं के लिए डोर टू डोर जा रही वेन्स के प्रति लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है तथा इस माकूल व्यवस्था की सराहना भी की जा रही है।
    जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर सहकारी उपभोक्ता भंडार के सहयोग से कल से शुरू हुई डोर टू डोर व्यवस्था के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखाई देने लगा है। इस व्यवस्था के तहत शहर में लोक डाउन की स्थिति में उपभोक्ता सामग्री लोगों के घर तक पहुंचे तथा किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो। सहकारी उपभोक्ता भंडार उचित मूल्य पर इस सामग्री को पहुंचाने की कारगर व्यवस्था को अंजाम दे रहा है।
    सहकारी उपभोक्ता भंडार के जीएम रामचरण मीणा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि आपकी कॅालोनी, मोहल्ले या वार्ड में आने वाली सामग्री वेन के पास किसी प्रकार की कतार अथवा भीड नहीं लगावें। जो सामग्री वेन पहले दिन आई है वहीं स्पेशिफाइड वेन रोज आएगी तथा हर डोर पर जाएगी। इसलिए पेनिक होने या किसी तरह की चिन्ता की जरूरत नही है। सामग्री पर्याप्त मात्रा में है तथा किसी प्रकार की कमी नहीं है। उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वेन के विक्रेता के मोबाइल नम्बर आप नोट करलें ताकि आपका संपर्क बना हुआ रहे।
    जीएम ने बताया कि आज भी उपभोक्ता सामग्री की 25 वेन द्वारा वितरण व्यवस्था को अंजाम दिया गया। इसके तहत पाल लिंक रोड से लंगा कॅालोनी, संागरिया, जालोरी गेट, बालवाडी स्कूल क्षेत्र, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 सेक्टर, काली बेरी, जीएसएस बावरला, जीएसएस बिसलपुर, बोरानाडा, कृष्ण लीला नगर, पाल, रातानाडा, राईकाबाग, जीएसएस केरू, जी एस एस नंादडा कला, वार्ड संख्या 63, वार्ड संख्या 19, वार्ड संख्या 65 आदि क्षेत्रों में वितरण कार्य किया गया।
  • क्वारेंटाइन के लिए 31 भवन व होटलों का नि:शुल्क सहयोग
    जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित स्थिति से निपटने के लिए जोधपुर शहर में क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता पर 31 भवनों एवं होटल आदि के मालिकों द्वारा नि:शुल्क सहयोग के लिए प्रशासन को क्वारेंटाइन के लिए स्वैच्छा से भवन उपलब्ध करवाने की सहमति प्रदान की है।
    जिला कलेक्टर ने क्वारेंटाइन वेलनेस सेंटर के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को अवाप्त किए गए भवनों एवं होटलों से संपर्क एवं निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था के लिए पानी, बिजली, बेड, बिस्तर आदि सुविधाओं का तत्काल आंकलन पूर्ण करने के आदेश दिए है।
    अवाप्त किए गये भवनों और होटलो में 9 मील नागौर रोड पर हवेली रिसोर्ट में लगभग 10 कमरें, मण्डोर थाने के पास देवगढ मैरिज पैलेस में 39 कमरे, रातानाडा में माहेश्वरी सभा भवन में 64 कमरे, पाल बाई पास कस्तुरी अॅरचिड में 46, विनायक मैरिज पैलेस 24 कमरे, डीपीएस चौराहे के आगे बाडमेर रोड स्थित खेेेतेश्वर वाटिका में 20 कमरे, डीपीएस चौराहा स्थित शेरगढ रावल में 18 कमरे, चौपासनी बाईपास रोड स्थित लहरिया रिसोर्ट में 54 कमरे, एम्पायर ग्रीन में 19 कमरे, एम्पायर रिसोर्ट में 20 कमरे, केटीआर रिसोर्ट में 8 कमरे, वीतराग सिटी के पास डीपीएस चोराहा होटल आरूण्या रॅायल में 32 कमरे, इन्द्रपथ, जैसलमेर रोड बाईपास डाली बाई मंदिर के पास अमिृतम पैलेस में 51 कमरे, डीपीएस चौराहा स्थित मोतीमहल, इण्डिया ग्रीन में 22 कमरे, जैसलमेर रोड बाईपास स्थित गढ गोविन्द में 52 कमरे, फिल्टर हाउस के सामने चौपासनी रोड स्थित फनवल्र्ड में 40 कमरे, होटल बद्री पैलेस में 36 कमरे, निराली ढाणी मं 34 कमरे, कुबेरगढ में 22 कमरे, डीपीएस चौराहा स्थित विले पार्ले में 20 कमरे, भादू मार्केट पाल रोड स्थित रॅायल रिसोर्ट में 20 कमरे, डालीबाई मंदिर के पास गीता गार्डन में 20 कमरे, जोधपुर रिसोर्ट गार्डन में 15 कमरे, फिल्टर हाउस के सामने चौपासनी रोड स्थित शाहीबाग में 38 कमरे, सरदारपुरा में सिंघवी भाइपा भवन में 41 कमरे, कायलाना रोड पर लेक व्यू होटल में 68 कमरे, सरदारपुरा स्थित ओसवाल सिंह सभा में 18 कमरे, अरविन्ह आदिता के पास गंगाणा बाईपास बोरानाडा में जोधपुर क्लब तथा नन्दनवन नगर प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में 27 कमरे क्वारेंटाइन वेनलेस सेंटर बनवाये जाएंगे।
    भवनों की अवाप्ति आदेश जारी
    जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट की धारा 2 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2052 की धारा 65 के अंतर्गत विभिन्न भवनों को अवाप्त कर अधिकारियों को क्वारेंटाइन वेलनेस सेंटर के प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त कर भवन का निरीक्षण एवं अवाप्ति की कार्यवाही पूर्ण करने के आदेश जारी किए है। आदेश के तहत न्यू पाली रोड स्थित आफरी छात्रावास में लगभग 30 कमरें, काजरी कैम्पस आफरी गेस्ट हाऊस 20 कमरे, काजरी छात्रावास 31 कमरे, पुलिस विश्वविद्यालय का पुराना भवन पुलिस लाईन दईजर 96 कमरे, मण्डोर स्थित कृषि विश्वविद्यालय गेस्ट हाऊस 32 कमरे तथा एससीएम रिपा 34 कमरें क्वारेंटाइन वेलनेस सेंटर होंगे। उन्होंने संबंधित क्वारेंटाइन वेलनेस सेंटर के प्रभारी एवं सह प्रभारी को भवनों को अवाप्त कर सेंटर से संबंधित आवश्यक संसाधन जिसमें बेड, गद्दे, बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए है ताकि क्वारेंटाइन सेंटर प्रारंभ करने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। आदेश की पालना में असहयोग एवं अवरोध उत्पन्न करने की दशा में भारतीय दण्ड संहिता आईपीसी की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 57 के तहत कार्यवाही की जाएंगी।
  • अधिकारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित
    जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट की धारा 2 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 30, 34 व 65 के तहत वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत जोधपुर जिले क्षेत्र में पदस्थापित एवं कार्यरत राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा तथा राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के समस्त अधिकारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित की गई है।
    उन्होंने वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त निदेशक को जोधपुर शहर को जोन-ससबजोन में बंाटकर अधिकारी निर्धारित कर विभिन्न दायित्वों के निर्वहन करने के आदेश जारी किए है। आदेश के तहत अपने क्षेत्र में राशन सामग्री रिटेल विक्रेता को डोर टू डोर सप्लाई के लिए परमिट जारी करना, किसी क्षेत्र में राशन सामग्री की मंाग, समस्या उत्पन्न होने पर सहकारी भंडार व निजी रिटेलर्स के साथ समन्वय कर सामान की आपूर्ति करवाना, रिटेलर्स व होलसेल से संपर्क करवाकर रिटेल सेंटर की आपूर्ति बरकरार रखने के लिए समन्वय करना, कालाबाजारी व जमाखोरी की शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुुंचकर कार्यवाही करवाना, दूध व फल-सब्जी के डोर टू डोर बिक्री की व्यवस्था, पर्यवेक्षण करना होगा। आदेश की पालना के लिए संयुक्त आयुक्त, राज्य कर व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार का आदेश जारी कर सकेंगे व उक्त अधिकारियों व उनके अधीनस्थों को यथायोग्य दायित्व बंाट सकेंगे व विभाग के कार्यरत अन्य कार्मिकों की सेवाएं भी अवाप्त कर सकेंगे। आदेशों की अवहेलना किए जाने की दशा में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत कार्यवाही की जा सकेगी जिसके अंतर्गत दो वर्ष तक के कारावास की सजा का प्रावधान है।
  • वेलनेस सेंटर्स के लिए सेल एवं नोडल अधिकारी नियुक्त
    जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के तहत नोवेल कोरोना वायरस से संदिग्ध संभावित व्यक्तियों के लिए माहेश्वरी सभा भवन रातानाडा, श्री लाल बहादुर शास्त्री इंजीनियरिंग कॅालेज डांगियावास तथा आंगनवा मुख्यमंत्री जन आवास योजना भवन आंगनवा में वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सेल गठित कर नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारियों को नियुक्त किए है।
    इसके तहत भवन रहवास व आधारभूत सुविधा सेल द्वारा प्रत्येक क्वारंटीन सेन्टर पर एक प्रशासनिक कक्ष तैयार करने जिसमें लेण्डलाईन कनेक्शने, क्वारंटीन में रखे गये लोगों के रहवास के लिए यथा संभव कमरा (पृथक वाशरूम सहित) या डोरमेट्री, जिसमें दो बैड के बीच न्यूनतम दूरी की व्यवस्था करवाना, भवन में यथा संभव चौबीस घंटे विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी व हवा की व्यवस्था मौसम अनुरूप पंखा, क्वारंटीन केन्द्र के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों का आंकलन कर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाना नोडल अधिकारी के दायित्व होंगे। स्वच्छता विसंक्रमण सेल द्वारा रहवासी कक्षों, वाशरूम व पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना, लिगल मैनेजमेंट, गद्दे (बिस्तर), पलंग आदि की व्यवस्था करना, बिस्तर की चादरों को नियमित अतंराल पर बदलवाना, मेट्रेस व कमरों का विसंक्रमणीकरण, हैण्ड सेनेटाइ्रजर्स, हेण्ड वॅाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था करना, रहने वाले लोगों व उनके लिए नियुक्त चिकित्सा व अन्य कार्मिकों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॅाल अनुसार मास्क, हेड रब डिस्पेंसर, सेनेटाइजर्स सहित समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना, बॅायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था व सादे कचरा पात्र रखवाना व उसकी सफाई का समुचित निस्तारण करना आदि कार्य के लिए नोडल एवं सहायक अधिकारी लगाए गए।चिकित्सा विंग में संगरोधन किए गए व्यक्तियों का पंजीयन, प्रत्येक केन्द्र पर एक क्लिनिकल एक्जामिनेशन कक्ष, मेडिकल स्टेशन की पर्याप्त स्टाफ व संसाधन सहित स्थापना करना, आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक, साइकेटिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, नर्सेज, प्रशासनिक व स्वच्छता संबंधी स्टाफ का चिन्हीकरण कर विजिट, प्रतिनियुक्ति करना, स्वच्छता व विसंक्रमणीकरण विंग के साथ समन्वय बनाकर संक्रमण प्रसार व नियंत्रण के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था करना, एक डेडिकेटेड एम्बुलेंस की व्यवस्था करना, रेफरल अस्पताल का चिन्हिकरण करना व आवश्यकता पडने पर रेफर किए गए मरीज के इलाज के लिए समन्वय करना, लक्षण संदिग्ध मरीजों को गाइड लाइन अनुरूप आइसोलेशन फेसिलिटी स्थानान्तरित करवाना कार्य होंगे।
    भोजन व्यवस्था विंग में रहवासियों तथा केन्द्र के स्टाफ के लिए समयबद्ध, स्वच्छ व स्वास्थ्य वर्धक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, चाय कॅापी व अल्पाहार के लिए निर्देशानुसार व्यवस्था करना, स्वच्छता व विसंक्रमण सेल के साथ समन्वय कर भोजन तैयारी, वितरण व अपशिष्ट निस्तारण के समय विसंक्रमण की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिििश्चत करने के दायित्व सौंपे गए है।परिवहन एवं मनोरंजन व अन्य सुविधा विंग में सिम तथा फोरेक्स की व्यवस्था, पत्र पत्रिका, समाचार पत्र, दूरदर्शन आदि की व्यवस्था तथा परिवहन के लिए निर्देशानुसार बसों की व्यवस्था व स्वच्छता तथा विसंक्रमण सेल के साथ समन्वय कर ड्राइवर की सुरक्षा तथा बस के विसंक्रमण की व्यवस्था करना तथा सुरक्षा व्यवस्था में क्वारंटीन क्षेत्र में बिना अनुमति, आवागमन को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी नियुक्त करने तथा परिसर के अंदर व बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पास के बिना क्वारंटीन किए लोगों को बाहर जाने से रोकना आदि के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी को दायित्य दिए गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button