कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारडा ने किए मां संतोषी के दर्शन

जोधपुर में रोड शो में उमडा जन सैलाब

जोधपुर। जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार करणसिंह उचियारडा ने रविवार को जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होने आज चुनाव प्रचार अभियान का आगाज प्रगट श्री संतोषी माता मंदिर में दर्शन करके किया। उन्होंने संतोषी माता से क्षेत्र के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के प्रवक्ता संजय गौड ने बताया कि आज कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारडा ने मतदाताओं से वार्ड संख्या 57 माहेष्वरी कालोनी तथा खेतानाडी वार्ड संख्या 57 में जनसर्म्पक किया। इस जनसर्म्पक के दौरान उन्होंने आमजन से मत एवं समर्थन की अपील की। इसके बाद उन्होंने भगवान महावीर जयंती विशाल शोभायात्रा में सोजती गेट मुख्य चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह ने पटेल समाज की ओर से आयोजित सभा में भाग लिय राजेशवर भगवान के जयकारों के साथ आरंभ हुई सभा में पटेल समाज के पूर्व प्रधान बुद्वाराम पटेल, देहात जिलाध्यक्ष विजय लक्ष्मी पटेल, पूर्व सरपंच डोली राणाराम पटेल, पूर्व सरपंच हीराराम नारनाडी, सालावास सरपंच ओमाराम पटेल, आरएलपी के खीयाराम पटेल तथा नृसिंह पटेल रोहिचा कलां आदि मौजूद थे।

रोड शो में उमडी भीड-कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारडा के आज जोधपुर शहर में आयोजित रोड शो में भारी भीड उमडी। यह रोड शो सोजती गेट बाटा शो रूम से चमनपुरा, गुलजारपुरा, शॉपिंग सेंटर स्टेडियम, मेडती गेट, धानमंडी, उदयमंदिर आसन, भारत कालोनी, पोलो द्वितीय, शिप हाउस होते हुए नागौरी गेट पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह का जगह जगह फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। उन्होंने देवतुल्य बुजुर्ग मतदाताओ से आशिर्वाद लिया।
इसके अलावा आज राजदादीसा का नोहरा उम्मेद चौक में आमसभा अयोजित की गई। इस आमसभा में उत्तर अध्यक्ष सलीम खान, तारादेवी गहलोत, अख्तर खान सिंधी तथा राजेन्द्र चावडा आदि मौजूद थे।
जनसर्म्पक- शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से हाउसिंग बोर्ड, वार्ड नम्बर 4, वार्ड नं 80 तथा ब्रहम्पुरी तथा वार्ड नम्बर 1 गुरो का तालाब में कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारडा के समर्थन में जनसर्म्पक किया। इसमें दक्षिण अध्यक्ष नरेश जोशी ,ब्लॉक अध्यक्ष परमसुख, तनीषा उचियारडा, कृष्णा , रूबीना खान, सुमन माथुर,शशि वैष्नव, लता मंगनानी, राजकुमार आसुदानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button