लायंस क्लब जोधपुर मरूधरा ने मनाया शपथग्रहण व चार्टर दिवस समारोह, नई कार्यकारिणी ने ली सेवा का संकल्प
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। जोधपुर के सुप्रसिद्ध लायंस क्लब जोधपुर मरूधरा ने अपना शपथग्रहण और चार्टर दिवस समारोह भव्य और गरिमामय तरीके से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष व पूर्व न्यायाधीश श्री देवेंद्र कच्छवाहा थे, जबकि मुख्य वक्ता इंदौर से पधारे पूर्व मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल रहे।
कार्यक्रम में क्लब की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह साँखला, सचिव प्रवीण सिंह परिहार और कोषाध्यक्ष नितेश दवे सहित सभी पदाधिकारियों व 15 नए सदस्यों को नागौर से आए पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत ने पद की शपथ दिलाई।
समारोह की शुरुआत भारत माता, सरस्वती माता और लायन क्लब्स के संस्थापक मेलविन जोन्स के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान, ध्वज वंदना और विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर कार्यवाही प्रारंभ की।
क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश गोलेच्छा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि वर्षभर किए गए सेवाकार्यों के चलते क्लब को प्रांतीय स्तर पर 9 पुरस्कार मिले। गोलेच्छा को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और सेवा के लिए ‘एक्सीलेंट प्रेसिडेंट अवार्ड’ और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह साँखला ने अपने स्वागत भाषण में क्लब की सेवा परंपरा को और ऊँचाई पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। मुख्य वक्ता कुलभूषण मित्तल ने भारतीय संस्कृति का प्रतीक कलश भेंट कर नव अध्यक्ष को आशीर्वाद दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़ते गौरव की जानकारी दी।
इस अवसर पर क्लब के 44वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर संस्थापक सदस्य लायन राजेंद्र सिंह परिहार और केवलचंद डाकलिया को श्रीफल और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नव सचिव प्रवीण सिंह परिहार ने सभी सदस्यों, सहयोगी संस्थाओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में क्लब के सेवा रूपी पौधे को वटवृक्ष में परिवर्तित होते देख सभी सदस्यों ने गौरव की अनुभूति की और सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।